There is a demand for death penalty in Hyderabad case. Do you know when the last time a convict of crime like Hyderabad got death penalty in the country? The convict was hanged 15 years ago. The shameful truth is that it took a long time of 14 years to hang the accused Dhananjay Chatterjee.
हैदराबाद की घटना के दोषियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। क्या आपको पता है कि देश में हैदराबाद जैसी घटना के दोषी को आखिरी बार कब सजा दी गई थी। 15 साल पहले दोषी को फांसी की सजा हुई थी। शर्मनाक सच ये है कि दोषी धनंजय चटर्जी को फांसी देने में 14 साल का लंबा वक्त लग गया था।
#HetalParikhCase #PriyankaReddy #HyderabadHorror